कोटा, 05 नवम्बर, 2023। मिशन सतर्क के तहत रेल सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से कार्य कर अनैतिक गतिविधियों के विरूद्ध नियमित कार्यवाई कर रहे है। इसी क्रम में रेल सुरक्षा बल कोटा में तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह एवं आरक्षक अनिल यादव, बाबूलाल के द्वारा शनिवार कोटा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01 पर चेकिंग के दौरान कोटा निवासी बादल नामक संदिग्ध व्यक्ति के बैग से कुल 86 बोतले (विभिन्न ब्रांड की शराब) कुल 15480 मिलीलीटर(15.48 लीटर) जिनकी कुल अनुमानित बाजार कीमत- 6618/-रूपये लगभग को पकड़ा जिसे अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु शराब सहित जीआरपी कोटा को सुपुर्द किया गया।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 138