Search
Close this search box.

चुनावी माहौल में इलेक्शन आइकॉन के साथ सीडीईओ ने चलाया जिलेभर में मतदाता जागृति महाभियान किया मतदान हेतु प्रेरित

“चुनाव आग्या छ सुणो आपण सभी न सोच समझकर हर हाल म बोट देणो ही छ”

बून्दी 5 नवंबर। विधानसभा चुनाव की बढ़ती हुई सरगर्मियों के बीच जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के साथ शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा ने दो दिवसीय व्यापक जन जागृति महा अभियान के तहत रामनगर कंजर बस्ती से मातुण्डा ग्राम, सहित विभिन्न शहरी बून्दी क्षेत्र से लेकर गुढा बांध व डाटून्दा माताजी के ग्रामीण क्षेत्र तक दौरा कर शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया। इस दौरान जनचेतना संगोष्ठी, शपथ के साथ रैली व दीपदान से मतदान का संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कंजर बस्ती में संगोष्ठी से किया जागृत

रामनगर कंजर बस्ती क्षेत्र में स्थानीय निवासियों से जनसंपर्क करते हुए बस्ती के बीच में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक लीला पंचोली ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने लोक बोल चाल की भाषा में ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कोई भी समस्या हो हमें वोट जरूर देना है। इस वोट से ही आपकी पहचान बनेगी हमारी सरकार बनेगी और आपके काम हो पाएंगे। उन्होंने कहा चुनाव आग्या छ सुणो आपण न हर हाल म सोच समझकर बना डर व लालच क बोट देणो छ। लीला पंचोली मतदान की शपथ दिलाई व आभार प्रकट किया । संभागियों ने आवश्यक रूप से मतदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हिना शर्मा, कृष्णा शर्मा व कैंपस एंबेसडर आतिश वर्मा सहित ग्रामीण महिला पुरुषों ने सहभागिता की।

माटून्दा में रैली, प्रशिक्षण संगोष्ठी व दीपदान से मतदान संकल्प

उधर दूसरी और माटुंदा ग्राम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु जन चेतना कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रशिक्षण, रैली व दीपदान से मतदान का संकल्प कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।माटूण्डा पंचायत भवन परिसर में मतदाता जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने सहभागिता की। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का आव्हान किया कि मतदान के प्रति जनमानस में दायित्वबोध जागृत कर इसे जनअभियान बनाये।इसके लिए सकारात्मक मनोवैज्ञानिक वातावरण निर्माण किया जाना जरूरी है। उन्होंने मोतीपुरा, नंदपुरा, बंबोरी, एबरा, बनका खेड़ा, लालपुरा, जालेडा, बागदा, सङ्गावदा, जावटीकला, जावटी-खुर्द, गोवर्धनपुरा, रघुनाथपुरा, दोलाड़ा, बलदेवपुरा, शिवशक्ति का खेड़ा, कुंवारती, ओंकारपुरा, नयागांव, झरबालापुरा, नरसिंहपुरा, हरिपुरा, फुंडालिया किशनपुरा व शिवशक्ति का टापरा की प्रतिनिधि उषा, साधना, सुषमा, भवरबाई, सावित्री, कल्पना,दीपकवर, हेमलता,विमला,निर्मला,राजकवर,कमलेश, अनिता,इन्दिरा, रेणू,कविता, भारती,मंजू, सुनीता, मीरा,गायत्री,रामजानकी,सुगना, पूजां, चन्दा व विष्णु प्रिया को मतदान जागरूकता व शतप्रतिशत मतदान को बूथ लेवल प्लानिंग द्वारा कम वोटिंग की स्थिति में वॉलिंटियर की मदद से मतदान प्रतिशतता बढ़ाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को पंचायत भवन परिसर से जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी की साक्षी में व पर्यवेक्षक उषा शर्मा के सानिध्य में महिलाओं ने दीप ज्योति मंत्र के साथ 21 दीपकों का पूजन किया व लोकतंत्र पर्व की मंगलकामना के साथ इन को परम्परानुसार संकल्पित किया इनको पावणा बनाकर घर घर रखा और कहा की “मतदान को पावणों आयो छ बोट देबा जाणो छ।” अभियान देव दीपावली तक चलाया जाएगा जिसके द्वारा दीप जलाकर इस जागृति रोशनी की लौ को घर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उषा शर्मा ने आभार प्रकट किया।

स्कूली विद्यार्थियों व अभिभावकों को दिलाई शपथ

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा द्वारा शनिवार को व्यापक जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय बूंदी में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर तीन सौ से अधिक संभागियों को मतदान शपथ दिलवाने से हुई। इसी क्रम में उनके द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालचंद पाड़ा में जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड के उद्घाटन अवसर पर लगभग 250 विद्यार्थियों और शिक्षकों को, शपथ दिलाई और मतदान के लिए प्रेरित किया! इसी प्रकार हिंडोली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड्डा बांध तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाटुंडा में चार सौ विद्यार्थियों को बालसभा में जनचेतना गतिविधियो के साथ शत प्रतिशत मतदान कार्यक्रम से जोड़ा व उपस्थित अभिभावकों का उन्होंने अव्वाहन किया कि वे स्वयं मतदान कर अपने चारों ओर शत प्रतिशत मतदान हेतु वातावरण निर्माण में सहभागी बनकर राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत