-अब बूथ केंद्र पर युवा संभालेंगे जिले भर में शतप्रतिशत मतदान की जिम्मेदारी
-मतदान हेतु सकारात्मक वातावरण बनाने हेतु आगे आए युवा,केवाईसी से खोले प्रत्याशी की कुंडली व सी-विजिल से करें गड़बड़ी की शिकायत, सबको साथ लेकर यूथ चलें बूथ की ओर
बूंदी 6 नवंबर। मतदाता जागरूकता महाअभियान के नवाचारों की श्रृंखला में सोमवार को छतरपुरा स्थित नेहरू युवा केंद्र सभागार पर मतदान कार्यक्रम व युवा दायित्व विषय पर परिचर्चा तथा सबको लेकर यूथ चले बूथ की ओर थीम पर जिलास्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इतिहासकार वयोश्री एम्बेसडर डॉ एस एल नागोरी मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ. सर्वेश तिवारी ने की व केंद्र के जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी मंचासीन रहे। आयोजित संवाद व परिचर्चा में भाग लेकर युवाओं ने आगामी मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। वहीं नियमित जनचेतना कार्यक्रम के अंतर्गत भील बस्ती में डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए इतिहासकार नागौरी ने मतदान की आवश्यकता तथा एक एक मत के महत्व पर ऐतिहासिकता की जानकारी दी। उन्होंने वरिष्ठ जन व महिलाओं की मतदान में महत्वपूर्ण भूमिका व आवश्यकता प्रतिपादित की। संवाद व परिचर्चा में अध्यक्षीय उद्बोधन में इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने जिले भर के युवाओं को जागरुक करते हुए कहा कि मतदाता को मतदान के लिए समझदार बनाना हमारा दायित्व है। उन्होंने निर्वाचन विभाग के वोटर हेल्पलाइन व सक्षम एप्प के साथ प्रत्याशी की कुंडली खोलने वाले केवाईसी तथा चुनावी भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले सी विजिल एप की प्रक्रिया से युवाओं को रूबरू करवाया। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर युवा बूथ की ओर चले क्योंकि एक भी मत छूटा तो मतदान चक्र टूटा। जिला युवा अधिकारी जेठवानी ने ब्लॉक बूंदी, हिंडोली, तालेड़ा, केशवराय पाटन व नैनवा के लगभग एक सो पचास से अधिक युवा मंडल से जुड़े युवा अधिकारियों को मतदान दिवस पर सघन रूप से सक्रियता द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु निर्देश प्रदान किए।
परिचर्चा में भाग लेते हुए हेमंत राठौर छतरपुरा ने कहा कि एक वोट एक लाख सम्भावनाओ का द्योतक होता है। बनवारी लाल वर्मा ने मतदान जागरूकता के बारे में बताते हुए कहा कि आम नागरिक का मतदान ही उसकी लोकतांत्रिक पहचान है इसे हम नही खोना है। हमारा एक एक वोट का देश का भविष्य का निर्धारक और उपयोगिता का सृजक होता है। तालेड़ा से विजय कुमार वर्मा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने मतदान के बारे में बताते हुए कहां कि आम नागरिक जो मतदान के लिए तैयार है अपने आस पड़ोस में सभी को जागरुक करते हुए मतदान शत प्रतिशत करने का सहयोग करें। डाबला ग्राम से जुड़े धर्मराज यदुवंशी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सेवक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रत्येक गांव गांव ढाणी ढाणी तक अभियान का पहुंचना आवश्यक है इसी ओर कार्य किया जाएगा।हिंडोली ब्लॉक से ओम प्रकाश सैनी ने अपनी बात रखते हैं कहा कि जागरूक मतदाता लापरवाही ना करें वृद्ध हो सभी अपने मतदान का सही उपयोग करें। महावीर मेघवाल ने केशवरायपाटन ब्लॉक से अपना मत रखते हुए कहां कि नकारात्मक होकर मतदान न करें यह भविष्य की नीव को चुनने का समय है यह सही समय है जब अपने भविष्य व बच्चों की भविष्य को संभालने के लिए भारत के भविष्य को संभालने के लिए आपके पास एक अवसर है सभी लोग अपनी अपनी भागीदारी जरूर दें। दीपक नरवाल सथुर ग्राम से युवा मंडल अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अपना कीमती समय मतदान को दे और अपना कीमती वोट देकर अपना भविष्य सुधारे। सिद्धि नामा वी अक्षरा गौतम कैंपस एंबेसडर ने महिला जागरूकता हेतु आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी युवाओं का यह कर्तव्य है कि इस महा आयोजन में अपना योगदान दें। दिलीप कुमार पारीक ने ग्राम बड़गांव से जुड़कर निर्भीक मतदान, आतिश वर्मा केंपस एम्बेसडर ने मतदान को एक महापर्व की भांति धूमधाम से मनाने की बात कही। तिवारी ने युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई। संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका संतोष रेगर ने किया। जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने आभार प्रकट किया
भील बस्ती के मतदाताओं को निर्भीक मतदान हेतु किया प्रेरित
उधर दूसरी और भील बस्ती भोजपुरा बाणगंगा क्षेत्र में आयोजित मतदान जागरूकता संगोष्ठी तिवारी ने मतदाताओं की समस्याओं का समाधान किया हुआ उनको शपथ प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प दिलाया इस अवसर मतदान जागरूकता टीम द्वारा घर-घर जन संपर्क किया गया। बूथ लेवल ऑफिसर गणेश कंवर गुर्जर, अध्यापिका रीना अग्रवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजना शर्मा, विमलेश यादव, मतदाता गोपाल, श्याम बिहारी मेवाड़ा, किशन, किशन लाल ग्यारसी लाल, रंजीत भील, ज्ञानचंद, बबली बाई, ममता बाई, ललिता, सीमा, धापू, नर्मदा बाई, दुर्गा, गीता बाई व संतोष बाई ने पीएलवी हंसराज चौधरी कैम्पस एंबेसेडर आतिश वर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।