कोटा, 06 नवम्बर। मिशन सतर्क के तहत रेल सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से कार्य कर अनैतिक गतिविधियों के विरूद्ध नियमित कार्यवाई कर रहे है जोकि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सराहनीय है। इसी क्रम में मंडल सुरक्षा आयुक्त ए नवीन कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र निर्देशों के अनुपालन में रविवार को रेसुब व जीआरपी की संयुक्त टीम सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल यादव, आरक्षक बाबूलाल रेसुब कोटा पोस्ट, मंडल टीम से आरक्षक राय सिंह एवं जीआरपी के प्रधान आरक्षक चन्दन सिंह के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान कोटा स्टेशन प्लेट्फ़ॉर्म संख्या 02 पर निवासी दिल्ली, हेमचन्द नामक संदिग्ध व्यक्ति का बैग चेक करने पर अंग्रेजी शराब की 15 नग विभिन्न ब्रांड की बोतल 11250 मिलीलीटर (11.25 लीटर) जिनकी कुल अनुमानित बाजार कीमत- 64000/-रूपये लगभग व 10 ग्राम सोने के 09 नग सिक्के, 05 ग्राम सोने के 10 नग सिक्के, 02 ग्राम सोने के 20 नग सिक्के, 01 ग्राम सोने के 36 नग सिक्के अर्थात कुल 75 नग सिक्के वजन 216 ग्राम जिनकी अनुमानित बाजार कीमत- 11,88,000/-रूपये के साथ पकड़ा। बाद में जीआरपी कोटा द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुये उक्त व्यक्ति के विरूद्ध जीआरपी अपराध सं 347/23 के अंतर्गत तहत कार्यवाही की गयी।
कोटा स्टेशन पर 75 सोने के सिक्के एवं 11.25 लीटर शराब से भरा बैग किया जप्त
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
IND vs AUS पर्थ टेस्ट: भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप, लेकिन Rishabh Pant ने बना दिया तगडा रिकार्ड
November 23, 2024
10:55 am
पर्थ टेस्ट: KL Rahul के विवादित आउट पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर उठे सवाल
November 23, 2024
10:48 am
IND vs AUS: बुमराह की घातक गेंदबाजी से कंगारू पस्त, पहली पारी में मिली बढत
November 23, 2024
10:42 am