Search
Close this search box.

वोट चेलेंज एक संकल्प मतदान का मतदाता जागरूकता हेतु वीडियो कॉन्टेस्ट का किया शुभारंभ

-प्रत्येक संभागी को मिलेगा सहभागिता प्रमाण पत्र विजेता होंगे पुरस्कृत

बूंदी, 8 नवम्बर। मतदान जागरूकता हेतु व्यापक वातावरण निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों की श्रृंखला में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पर्यवेक्षक बैठक में मतदाताओं के लिए वोट चैलेंज एक संकल्प मतदान का वीडियो कॉन्टैक्ट का शुभारंभ किया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त बूंदी व केशोरायपाटन के सामान्य पर्यवेक्षक हर्षद कुमार आर पटेल, हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक हरीश नैयर , पुलिस पर्यवेक्षक पीएस चंगमई व निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक शिवप्रताप सिंह द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में चुनाव से संबंधित तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक जय यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ “वोट-चैलेंज, एक संकल्प मतदान का” वीडियो कॉन्टेस्ट का विमोचन किया गया।

क्या है वोट चैलेंज?
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी बूंदी की प्रेरणा व जिला इलेक्शन आइकॉन के आव्हान पर अभियान में आपकी व हमारी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सह आयोजक उमंग संस्थान द्वारा एक आकर्षक रोचक वीडियो कॉन्टेस्ट जिसमें वोट चैलेंज को स्वीकार करते हुए आकर्षक रोचक तरीके से 1 मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वोट चेलेंज – एक संकल्प मतदान का लिखकर #VoteChallenge_Umang #SveepBundi #DEISTiwari के साथ पोस्ट व शेयर करना है। पोस्ट का लिंक गूगल फॉर्म पर भरकर ह सबमिट करना है।प्रत्येक संभागी को आकर्षक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

विजेताओं को करेंगे पुरस्कृत
जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ. सर्वेश तिवारी ने बताया कि वीडियो को प्रस्तुति, लाइक व शेयर के आधार पर जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय पुरस्कार व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं का चयन चयन समिति द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता में किसी भी अमर्यादित, पोशाक, भाषा का प्रयोग व आचार संहिता का उल्लंघन वर्जित होगा ।

कौन भाग ले सकता है-
उमंग संस्थान सचिव कृष्णकांत राठौर ने बताया कि नव मतदाता सहित कोई भी मतदाता जिसके पास स्वयं का मतदाता फोटो पहचान पत्र हो भाग ले सकता है तथा कोई भी व्यक्ति स्वयं या परिवार के कितने भी वीडियो पोस्ट कर सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत