बालाजी वॉल केयर शोरूम का उदघाटन पूर्व सांसद पंडित रामकीशन ने फीता काटकर किया

भरतपुर, मोहल्ला गोपालगढ़ केतन गेट स्थित बालाजी वॉल केयर शोरूम का उद्घाटन पूर्व सांसद पंडित रामकिशन द्वारा फीता काटकर किया गया बालाजी वॉल केयर बालाजी के प्रोपराइटर अजय मुदगल ने बताया कि इस शोरूम में कस्टमाइज्ड पिक्चर, ब्लाइंड्स, वॉलपेपर ,पीवीसी पैनल ,वर्टिकल गार्डन ,होरिजेंटल ब्लाइंड्स ,बबल फाउंटेन और पार्टी पैक्स आदि होम डेकोरेशन का सामान उपलब्ध होगा यह भरतपुर का इंटीरियर डेकोरेशन का इस तरह के समान का इकलौता शोरूम है।

इस अवसर पर बिहारी जी मंदिर के पूर्व महंत पंडित रामभरोसी जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराई गई, इस अवसर पर पंडित रामकिशन ने शोरूम को विलक्षण बताते हुए मालिक को अपना आशीर्वाद दिया, शोरूम के संचालक व उनके परिवार जनों द्वारा पंडित रामकिशन जी का माला, दुपट्टा, शाल, बिहारी जी महाराज का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया पर इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भरतपुर विधायक प्रत्याशी विजय बंसल, विधायक प्रत्याशी गिरीश चौधरी, उद्योगपति जय गोयल, उद्योगपति यश अग्रवाल, समाज सेवी गिरधारी तिवारी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष दयाचंद पचौरी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, गायत्री परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र चामड, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशलेश शर्मा, बाबा सुग्रीव स्कूल की प्राचार्य रंजना तिवारी, खुशबू आदित्य राज शर्मा, विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष डॉ सुशील पाराशर, गायत्री परिवार संरक्षक डॉ गिरीश शर्मा, पार्षद ऋषिराज, पार्षद अशोक लवानिया, गिर्रीराज विला होटल के मालिक शशिराज, यशराज पैलेस के मालिक पंकज तंवर, नेमीचंद मुदगल, भामाशाह शिशुपाल लवानिया, केदार पाराशर, जवाहर सिंह, पुष्कर सिंह, अर्बन कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन योगेश लाला, जीआईएमटी कॉलेज संस्थापक आर एन तिवारी, अनिल लोहिया, राजेंद्र अग्रवाल, पार्षद शैलेश पराशर, समता आंदोलन के अध्यक्ष केदार पाराशर, इंदिरा रसोई के संचालक विष्णु शर्मा, उद्योगपति गौरांग शर्मा, उद्योगपति धनंजय सिंह, समाजसेवी नरेश कटारा, ऋषिपाल तिवारी, पीयूष जयशंकर टाईगर, दुर्गा प्रसाद शर्मा, प्रह्लाद गुर्जर, लालचंद शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, दिनेश चंद शर्मा ,मनमोहन भारद्वाज,भास्कर विद्यार्थी, चेतन शर्मा, देवो पांडा, बलदेव मुदगल, विशाल तिवारी आदि ने शुभकामनाएं दी। अंत में होटल संचालक के पिता सुरेश चंद्र मुदगल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत