किशनपोल प्रत्याशी चंद्रमनोहर बटवाड़ा का एक विरोध वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वैश्य समाज के विरोध प्रदर्शन के वीडियो में चंद्रमनोहर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन दिख रहा है.
जिसमें चंद्रमनोहर बटवाडा का पूतला जलाया जा रहा है. साथ ही चप्पलों से पुतले को पीटा जा रहा है। ये वीडियो 3 साल पुराना बताया जा रहा है. इसके अलावा बीजेपी से टिकट मिलने पर बटवाड़ा के वैश्य समुदाय को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. आज बटवाड़ा में लोगों को वोट न देने की चेतावनी दी गई। चुनावी से पहले विरोध का वायरल वीडियों बटवाडा को कही भारी ना पड़ जाए?
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 240