डीग, राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे रिटर्निंग ऑफिसर (उपखंड अधिकारी डीग) डॉ रवि कुमार गोयल ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। जिले में शुक्रवार को डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में 88 में से 86 मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया । उन्होंने बताया कि जिन लोगो मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान करवाया जाएगा। जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे । 82 वर्षीय शकुंतला देवी ने घर से डाला वोट चुनाव आयोग के प्रयासों की सराहना की डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के लोहा मंडी डीग स्थित 82 वर्षीय शकुंतला देवी ने घर से मतदान कर चुनाव आयोग के प्रयासों की सराहना की। गठित मतदान दल ने पूर्ण गोपनीयता के साथ शकुंतला देवी से पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान करवाया।
विधानसभा आम चुनाव में होम वोटिंग का चौथा दिन, चुनाव आयोग की पहल पर मतदाता जता रहे खुशी
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
Rajasthan:उदयपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा, 5 युवकों की दर्दनाक मौत
November 22, 2024
2:18 pm
IND vs AUS test: बुमराह के कंधों पर अब भारत की जीत की उम्मीदें, 3 विकेट झटक कर करायी वापसी
November 22, 2024
2:12 pm
IND vs AUS 1st Test: भारतीय शेर, पर्थ में ढेर, 150 रनों पर सिमटी पहली पारी
November 22, 2024
12:58 pm