भरतपुर, किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराते क्लब द्वारा एक निजी प्रतिष्ठान में क्लब के संरक्षक भारत पुरातत्व विभाग के सेवानिवृत्ति डिप्टी सुपरीटेंडेंट इंजीनियर एम सी शर्मा मण्डल आगरा एवं अध्यक्षा सेवानिवृत्ति व्याख्याता प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर साइंटिफिक वास्तु एक्सपर्ट डॉक्टर कृष्णकांत लवानिया का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर वर्ल्ड रैंकिंग 23 डॉक्टर कृष्णकांत लवानिया का आज राजस्थान में ही नहीं बल्कि समस्त भारत में सिद्धांत ज्योतिषी एवं साइंटिफिक वास्तु के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान, सामाजिक सरोकारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने पर टाईगर क्लब की ओर से सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में टाईगर क्लब के उपस्थित पदाधिकारी ने शॉल एवं दुपट्टा पहनाकर एवं टाईगर क्लब का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर कृष्णकांत लवानिया ने वास्तु शास्त्र, हस्तरेखा शास्त्र,आचार संहिता पुस्तक का विमोचन विश्व के लोकप्रिय नेता एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया। डॉक्टर लवानिया ने भारत के भूतपूर्व महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी एवं भारत के अनेक स्थानों पर जाकर अपनी विद्या का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस मौके पर भरतपुर की पहली कराते ब्लैक बेल्ट नेहा टाईगर, ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा, टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर, लिटिल ताइक्वांडो मास्टर ऐश्वर्य शर्मा, लिटिल कराते चैंपियन राम्या शर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी दीक्षा सिंह, आरव मोदी, अनुष्का सिंह, इशानी बंसल आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे।