डीग पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन ठगी का शातिर मुलजिम गिरफ्तार किया, शातिर बाइक चोर बाइक सहित व एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया

डीग, जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा स्थाई वारंटी व ऑनलाइन ठगो के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के दौरान कामां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार यादव से सुपरविजन में पहाड़ी के पुलीस उप अधीक्षक गिर्राज प्रसाद मीणा के निर्देशन में विगत 6 दिसंबर को थानाधिकारी पहाड़ी नरेश शर्मा की नेतृत्व में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया इस दौरान करवाई एएसआई गोपाल सिंह व उनकी टीम के द्वारा थाना पहाड़ी में शातिर फ्रॉडबाजी का मुल्जिम इरफान पुत्र इब्राहिम नाई मेव निवासी मालूका थाना उटाबड़ जिला पलवल को 4 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया व प्रेम सिंह एच मय टीम के कार्रवाई के दौरान नाकाबंदी करते हुए बीमा बॉर्डर से एक शातिर बाइक चोर अकरम पुत्र सरफुद्दीन मेव में निवासी अलालपुर थाना नूंह जिला नूंह हरियाणा को चोरी की हुई डीलक्स बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया । उत्त शातिर बाइक चोर के खिलाफ थाना हाजा में मुकदमा दर्ज़ पंजीवद्ध किया गया है एएसआई रेवेंद्र व उनकी टीम के द्वारा कार्यवाहीकरते हुए दो अलग अलग वारंटो में वांछित स्थाई वारंटी जैकम पुत्र गहाड निवासी खेड़ा थाना पुन्हाना जिला नूंह को गिरफतार गया है उत्त मुल्जिमों को न्यायलय में पेश किया गया है । पुलिस गठित टीम में एएसआई गोपाल सिंह, एएसआई रेवेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, भूप सिंह, अजयभान, विजयपाल थाना पहाड़ी मोजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत