-चिकित्सा और जांच में लापरवाही बर्दाश्त नही, अब जनसेवा को समर्पित भाजपा शासन : राकेश नायक
कोटा 13 दिसंबर। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर बृजमोहन बैरवा से वार्ता कर एमबीएस अस्पताल की बंद हुई सीटी स्कैन मशीन चालू करवाने,एमबीएस में नई एमआरआई मशीन लगवाने,मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बंद पड़ी एमआरआई चालू करवाने और जांच के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करवाने की मांग की। नायक ने बताया कि कोटा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल एमबीएस में प्राइवेट फर्म की सीटी स्कैन मशीन चल रही थी जो भुगतान नही होने से बंद हो गई जिसके कारण मरीज को लगभग तेरह किलोमीटर दूर एनएमसीएच में जाकर या बाहर निजी लेब में सीटी स्कैन जांच करवानी पड़ रही है इससे आर्थिक शोषण के साथ साथ इलाज में भी देरी हो रही है.
जिससे मरीज की जान पर आफत बन जाती है इसलिए एमबीएस की सीटी स्कैन शीघ्र चालू हो एवम एमबीएस में नई एमआरआई मशीन लगे। पार्षद सोनू धाकड़ और भाजपा नेता मनीष शर्मा सिंघम ने बताया कि एनएमसीएच में एमआरआई मशीन लम्बे समय से खराब है और मरीज को अनुबंधित फर्म पर निशुल्क जांच के लिए हस्ताक्षर करवाने के लिए अस्पताल में कई जगह चक्कर काटने पड़ते है। युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मेघवाल ने बताया कि एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा ने तुरंत फोन पर अस्पताल प्रशासन से वार्ता कर समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर आलोक गोयल,चिराग भार्गव,रवि शर्मा,समीर गौतम,सुनील पांचाल,मनु प्रताप,धवन द्वाला,नरेंद्र पुरी,लोकेश गुप्ता,नवनीत नागर,सतीश गोचर,मोनू पांचाल,सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।