Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भारतीय किसान संघ डीग जिले की बैठक हुई

डीग, जल महलों की नगरी जिला डीग में भरतपुर जिला अध्यक्ष रमन सिंह कसौदा एवं मोहन सिंह जी की अध्यक्षता में भारतीय किसान संघ डीग जिले की बैठक आयोजित की गई l बैठक में प्रांतीय सदस्य मोहन सिंह सेत ने भारतीय किसान संघ की पृष्ठभूमि पर विस्तार से अपने विचार रखते हुए किसान संघ की संरचना एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । जिला भरतपुर अध्यक्ष रमन सिंह कसौदा ने सदस्यता अभियान को सफल बनाने की बात कही।

भरतपुर संभाग अध्यक्ष हुकम सिंह यादव ने अपने विचार रखते हुए बताया की किसान संघ में कार्य करना एक सेवा का कार्य है इसे हमें अपने तन मन धन से करना चाहिए और हम अधिक से अधिक गांव में जाकर सदस्य बनाएं वग्राम समितियां का गठन करें। संगठन की जड़ ग्राम समितियां में निहित है। हमारे ग्राम समिति जितनी मजबूत होगी हमारा संगठन उतना ही मजबूत होगा।

जिला संयोजक रामवीर सिंह कोरेर ने 21 तारीख तक प्रपत्र भरकर जिला स्तर पर पहुंचने की बात कही वपधारे हुए सभी किसानों का आभार व्यक्त कर बैठक समाप्ति की घोषणा की । मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि 26 जनवरी से 10 फरवरी तक भारतीय किसान संघ का महा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें डीग एवं भरतपुर जिले से 1 लाख किसानों को जोड़ा जाएगाl बैठक में कामा तहसील अध्यक्ष यतेंद्र गुल पाडिया उपाध्यक्ष ज्ञानी सतवास नगर अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कुम्हेरअध्यक्ष सतवीर सिंह पेगौर डॉक्टर नंदकिशोर सियाराम यादव गुरीरा रघुनाथ सरपंच सुभाष हवलदार आदि किसानों ने भाग लिया।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत