शाहपुरा न्यूज – शाहपुरा क्षेत्र के वन क्षेत्र दो जरखो के आपसी संघर्ष में एक जरख घायल हो गया जो सोमवार को घायल अवस्था में घूम रहा था। इसकी ग्रामीणों ने की रेन्जर धर्मवीरसिंह को सूचना दी जिस पर रेंजर ने रेस्क्यू कर घायल जरख को वन कार्यालय लेकर आये। इसके बाद इसकी सूचना एलएसए गोविन्द भारद्वाज को दी। सूचना मिलते ही भारद्वाज ने वन कार्यालय पहुंचकर घायल जरख का उपचार किया। भारद्वाज ने बताया कि जरख के मुंह से रक्त बह रहा था एवं कानो एवं पीठ पर हल्के घाव बने हुए थे
जिनकी ड्रेसिंग की गई एवं सिर मे सूजन आ गई थी एवं जरख दर्द से चिल्ला रहा था। उपचार के बाद जरख ने राहत की सांस ली। वन्य जीव प्रेमी डॉ गौरीशंकर शर्मा एवं दिव्या शर्मा ने निर्डर होकर जरख के मुंह से बह रहे रक्त को पट्टी एवं गोज से रोका। उपचार के बाद दिव्या शर्मा ने प्यास से तड़प रहे जरख को पानी पिलाया। इस दौरान रेन्जर धर्मवीरसिंह फौजदार, डॉ गौरीशंकर शर्मा, दिव्या शर्मा, डॉ रामचन्द्र रूंडला, कन्हैया कार्तिक ने उपचार में मदद की। डॉ गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि ये वन्य जीव प्रकृति की धरोहर इन्हे बचाना ही परम कर्तव्य है ये बचेगे तो हमारी प्रकृति बचेगी और हम इन वन्य जीवों को बचायेगें तभी आने वाली पीढियाँ वन्य जीवों को देख पायेगी।