राजसमन्द। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आर के हॉस्पिटल मैं चल रही चिकित्सा के बारे में जानकारी के साथ ही सभी डॉक्टरों की मीटिंग लेकर डॉक्टर सतीश सिंगल के सानिध्य में डॉक्टर्स को सलाह दी, साथ ही डॉक्टर सतीश द्वारा सुरू किए अभियान में सोनोग्राफी की मशिन का उद्घाटन किया गया साथ ही हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ़ से कहा कि कोई भी सरकारी जाँच और हॉस्पिटल सम्बन्धीत उपकरण की आवश्यकताओं को तुरंत प्रभाव से सरकार व्यवस्था करेगी साथ ही विधायक दीप्ति ने सभी डॉक्टर्स को कहा कि कोई भी हॉस्पिटल में ऑपरेशन या किसी भी उपचार संबंधित मुफ़्त सेवा रहेगी अगर कोई पैसे लेते पकड़े गये तो करवाही की जाएगी और साथ ही डॉक्टर सतीश की तारीफ़ की गई जिस तरह उन्होंने 10 दिन में हॉस्पिटल के लिये बड़े डिसीजन लिये जैसे जो रिपोर्ट 4 बजे मिलती थी वो 1 बजे मिलेगी देख रेख सभी बंद कार्य शुरू कराए और साथ ही डॉक्टर्स की हमेशा 2 घंटे ज़्यादा ड्यूटी बढ़ाई उसके लिये सतीश का धन्यवाद दिया। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी आर के हॉस्पिटल हर महीने में 3 बार की मीटिंग लेंगे जिससे सभी को सहायता मिल सके।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
चार साल बाद लौट रही है ‘पाताल लोक’, सीजन-2 का प्रीमियर 17 जनवरी से
December 23, 2024
8:31 pm
ASUS ने लॉन्च किया 16 इंच का पावरफुल गेमिंग लैपटॉप Asus V16 (V3607), जानें कीमत और फीचर्स
December 23, 2024
8:28 pm