जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान चेकपॉइंट पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने आत्महत्या कर ली। जवान ने अपनी पिस्तौल से अपने सिर में गोली मार ली। फायर की आवाज सुनकर बीएसएफ के जवान पहुंचे. तनोट पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. तनोट थाना प्रभारी खुशाल चंद ने बताया कि किशनगढ़ सीमा पर 92 बीएन सीमा सुरक्षा ब्रिगेड में तैनात पुलिस अधिकारी मोहिल मोला (36) पुत्र मुबारक ने आत्महत्या कर ली.
वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. बीएसएफ अधिकारियों ने जवान के परिवार को हादसे की जानकारी दी. शव को रामगढ़ सीएचसी में रखवाया गया। परिजनों के जाने के बाद पूछताछ की जाएगी। थाना अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त सिपाही भारत-पाकिस्तान सीमा चौकी पर ड्यूटी पर था और टावर पर तैनात था. अचानक गोली की आवाज सुनकर नीचे खड़े सिपाही एक-एक कर टावर के पास गये.
मोहिल मोला के सिर से खून बह रहा था। पास में ही उसकी सर्विस राइफल थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ के एक अधिकारी मौके पर गये. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। जवान करीब तीन साल से जैसलमेर में तैनात था। 4 महीने की लंबी छुट्टी के बाद जून में काम पर वापस लौटा।