गंगापुर कस्बे के बामनवास पुलिस क्षेत्र में अमावरा के खेत में एक युवक का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना मिलने पर गांव के सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए और घटना की जानकारी बामनवास पुलिस को दी. पुलिस ने वहां जाकर शव को कब्जे में लिया और बामनवास हीलिंग सेंटर अंत्येष्टि गृह भेज दिया।
लापता युवक की पहचान अमावरा निवासी छोटेलाल के पुत्र राजेश कुमार योगी (20) के रूप में हुई है। बामनवास थाने के एएसआई अब्दुल खल्लक ने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया माना कि युवक की मौत आग लगने से हुई है. थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है और घटना को हत्या से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 387