Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जयपुर में स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा में बैठे युवक की मौत – चालक मौके पर कार छोड़ कर हुआ फरार

जयपुर में स्कॉर्पियों की चपेट में आने से ई-रिक्शा में बैठे एक युवक की तुरंत मौत हो गई. आसपास खड़े लोग घायल युवक को एंबुलेंस 108 से जयपुरिया हीलिंग सेंटर ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शवगृह जाकर शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया. यह घटना रीको कांटा पुलिया पर खुली जेल के सामने हुई। पीड़ित के पिता रामबाबू शर्मा ने स्कॉर्पियो कार चालक के विरुद्ध अपने पुत्र को गाड़ी में चलाकर मार डालने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस अधीक्षक पूर्व दिलीप सिंह ने बताया कि समीपवर्ती रीको कांटा पुलिया ओपन जेल की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी (आरजे 14 यूबी 1863) ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में इलेक्ट्रिक बाइक पर बैठा युवक उछलकर सामने वाली कार पर जा गिरा। क्षेत्रवासी युवक को गंभीर हालत में जयपुरिया हीलिंग सेंटर ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। उधर, शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान ले रही है।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत