सीकर के लोसल इलाके में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
लोसल पुलिस SHO राकेश कुमार ने बताया कि हादसा दोपहर 2 बजे डीडवाना रोड पर हुआ. गणगौर होटल के सामने स्विफ्ट कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार में चार लोग सवार थे.
उपचार के दौरान परसरामपुरा निवासी जयराम (20) पुत्र शीशराम ओला, मौलासर निवासी भंवरलाल (19) पुत्र धर्मेंद्र जाट और ईश्वरराम (20) पुत्र लोकेश जाट की मौत हो गई। घटना में घायल सुनील जाट (15) को उपचार के लिए सीकर भेजा गया। आज शव परीक्षण किया जाएगा.
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 349