कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पीहर पक्ष की ओर से कहा गया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसे परेशान करता था, इसी कारण उसने खाना खाने के बाद ऐसा किया। दादाबाड़ी थाना पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान मिथिलेश बाई (21) के रूप में हुई जो देवली माझी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की रहने वाली है.
चार साल पहले उसकी शादी बारां जिले के खोजा अंता गांव निवासी जुगराज बागरी से हुई थी. महिला की डेढ़ साल की बेटी है। दोनों पति-पत्नी दादाबाड़ी में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। जुगराज का पति अपनी पत्नी को शराब की लत के कारण आए दिन पीटता था। महिला के पीहर पक्ष को पता चलने के बाद कई बार समझाइश की गई, लेकिन पति जुगराज ने शराब की लत नहीं छोड़ी।
सोमवार को पति जुगराज शराब पीकर घर पर पहुंचा इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच कहा सुनी हो गयी थी. जिस पर पति ने महिला के साथ मारपीट कर दी। मिथिलेश बाई ने दुखी होकर घर में रखा जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।