राजसमन्द। केलवा में नवपदस्थापित पुलिस निरीक्षक ओम सिंह चुण्डावत का मेवाड़ी पगड़ी व ईकलाई पहनाकर स्वागत किया। SHO चुण्डावत ने बताया कि 112 इंडिया एप्लिकेशन को आप सभी डाउनलोड करें एवं ये सभी के मोबाइल में हों ऐसा प्रयास करें पुलिस साथी गण आम जन की मदद कर सकें। समाजसेवी महेंद्र कोठारी (विकास), सुरेश सांखला, राजेन्द्र कोठारी, प्रकाश चपलोत, सुनील बोहरा, रामलाल तेली देवपुरा,सोनु सिंगर, अनिल पालीवाल, कमलेश पालीवाल, आदी उपस्थित थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 143