शाहपुरा न्यूज – बाड़ीजोड़ी, शाहपुरा के पंकज कुमार शर्मा पुत्र मामराज त्रिवेदी को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के द्वारा उनके महत्त्वपूर्ण शोध हेतु डॉक्टर की उपाधि प्रदान की है। इनके शोध निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा जेएनयू, नई दिल्ली ने बताया कि इस दुस्साध्य विषय पर उन्हें कई वर्षों से एक मेहनतकश शोधार्थी की ज़रूरत थी जिसे पंकज ने पूरा किया। साक्षात्कार मण्डल के चेयरमैन प्रोफ़ेसर पांडे जी ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि कई विभागाध्यक्ष एवम अन्य राज्यों से पधारे विशेषज्ञों ने भी मेहनत की सराहना की तथा अपनी सहमति प्रदान की। पंकज कुमार ने इस उपाधि को माता-पिता तथा दादा स्वर्गीय श्री गुलाबचंद त्रिवेदी समर्पित किया तथा सभी सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 96