दिल्ली की ट्रेन को लेकर रेलमंत्री से मिलेंगे – शैलेश सिंह

डीग, दिल्ली की ट्रेन को लेकर डीग स्टेशन पर चलाए जा रहे धरने पर डीग कुम्हेर विधायक शैलेश को गिरीश शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया की 432 वें दिन धरने को होने के पश्चात अभी तक कोई भी रेल अधिकारीं धरने पर नहीं आये, जबकि हर क्षेत्र में रेल अधिकारी रेल के आवागमन को बढ़ावा दे रहे हैं जबकि डीग जिले की प्रमुख समस्या डीग से दिल्ली के लिए ट्रेन चलाई जाए जिससे युवाओं को रोजगार व व्यापारियों को लाभ मिलेगा, डीग जिले से प्रतिदिन निजी वाहनों प्राइवेट वाहनों से हजारों की संख्या में रोजगार के लिए लोग दिल्ली जाते है । डीग जिले का 70 प्रतिशत युवा बेरोजगार है क्योंकि यहां दिल्ली के लिए कोई ट्रेन नहीं होने के कारण, डीग राजाओं की राजधानी रही है ।

डीग के जल महलों को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं,डीग – मथुरा ट्रैक पर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, ट्रेन ना होने के कारण श्रद्धालु पर्यटक इधर-उधर भटकते है । डीग में बृज 84 कोस परिक्रमा मार्ग, विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण जी मंदिर आदि तीर्थ स्थल स्थल है, लेकिन किसी भी रेलवे अधिकारी ने हमारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया । इस पर विधायक ने आश्वासन दिया की हम शीध्र ही रेलमंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे । इस मौके पर अनिल गुप्ता,यश शर्मा, दिनेश शुक्ला, महेश कोली, सुनील, पवन खंडेलवाल, राहुल लवानिया,मुकेश फौजदार,श्याम ठाकुर, दुष्यंत परमार, राजेन्द्र खण्डेलवाल, दाऊदयाल,गौरव सौनी, मुरारी सैनी, देवों सैनी,आदि मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत