पचलंगी द्वारकेश्वर महादेव मंदिर में कल होगी भजनों की रस गंगा प्रवाहित

-गायकर सोनू अनुराग व पिंकी सिंह देगी भजनों की प्रस्तुति

-द्वारकेश्वर महादेव मंदिर में कल लगेंगे भोले बाबा की जयकारे

उदयपुरवाटी l उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कल द्वारकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की रसगंगा प्रवाहित की जाएगी l महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में श्रद्धालु दिन भर भोले बाबा को रिझाएंगे l पचलगी गोयल परिवार के दीपचंद गोयल, मनोज कुमार गोयल, सुनील गोयल ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया की शिवरात्रि पर कल मंदिर परिसर में पाटन के सोनू अनुराग व भिवाड़ी की सुप्रसिद्ध गायिका पिंकी सिंह रात भर भजनों की रसगंगा प्रवाहित करेगी l

शिवरात्रि के पावन पर्व पर द्वारकेश्वर महादेव मंदिर को आलोकिक फूलों से सजाया गया है एवं रंग बिरंगी रोशनी भी की गई है l गोयल परिवार की सुनील कुमार गोयल के अनुसार शिवरात्रि के पावन पर्व पर रात्रि 8:15 बजे से जागरण प्रारंभ होगा जिसमें रात भर भगवान शंकर के जयकारे लगेंगे l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं पचलंगी के समाजसेवी मदनलाल भावरिया के अनुसार द्वारकेश्वर महादेव मंदिर स्वर्गीय द्वारका प्रसाद गोयल की स्मृति में बनाया गया था l जो पचलंगी के बहुत बड़े भामाशाह एवं समाज सेवक थे l इतना ही नहीं स्वर्गीय द्वारका प्रसाद गोयल भगवान शंकर के परम भक्त भी थे l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत