शाहपुरा न्यूज – जियो नेटवर्क से शाहपुरा उपखंड के ग्राम बिदारा के उपभोक्ता हैं परेशान है। यहाँ पर हालत यह है कि ग्राम में जियो का टावर होने के बाद भी ग्राम बिदारा में कई दिनों से नेटवर्क ठीक ढंग से काम नहीं रहा है जिसके चलते उपभोक्ताओं को बात करने के लिये एवं नेट परेशानी रोज झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं मोबाइल पर बात करते समय ठीक से आवाज तक नहीं आती है। उपभोक्ताओं को बात करने के लिए कई बार कॉल लगानी पड़ती है।
जिससे उपभोक्ताओं में जियो कर्मचारियों के विरुद्ध काफी रोष व्याप्त है। बिदारा के उपभोक्ता सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरणमल बुनकर,मनोज कुमार बुनकर, उपसरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार, सुमेश सैन, लक्ष्मी वर्मा सहित अन्य लोगों ने जियो कर्मियों के विरुद्ध रोष जताते हुए कहा कि जियो का नेटवर्क स्लो होने से नेट का सही से इस्तेमाल नहीं हो पाता है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरणमल बुनकर ने बताया कि बिदारा में गांव में लगभग 3000 मोबाइल जिओ नंबर से संचालित हो रहे हैं। गांव में जियो का टावर रहने की वजह से सभी लोग अपने नंबर को जिओ में कन्वर्ट कर लिए थे, लेकिन बीते एक सप्ताह से जिओ में नेटवर्क बाधित होने की वजह से इनकमिंग और आउटगोइंग में भी ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इंटरनेट तो बिल्कुल नहीं चल पा रहा है जिससे व्यापारी,विधार्थी आदि को बड़ी हानि हो रही है । ग्रामीण इसकी शिकायत लगातार कस्टमर केयर तथा स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से कर रहे है।