जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के चुनाव संपन्न

-2024 से 2028 तक के लिए चुनी गई नवीन कार्यकारिणी

-अरुण सिंह अध्यक्ष,शत्रुघन तिवारी बने सचिव

भरतपुर, जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के चुनाव रविवार को श्री अग्रवाल भवन खिरनी घाट भरतपुर पर निर्वाचन अधिकारी भगवत स्वरूप उपमन्यु सेवानिवृत्ति (RAS) एवं राजस्थान क्रिकेट संघ के पर्यवेक्षक सुमेंद्र तिवारी एवं उप रजिस्टार सहकारी समिति भरतपुर के पर्यवेक्षक हेमंत कुमार उपाध्याय की मौजूदगी में संपन्न हुए। इस मौके पर जिले के 12 क्लबो के सचिव व सदस्यों सहित क्रिकेट से जुड़े बड़ी संख्या में खिलाड़ी व कोच शामिल रहे । निर्वाचन अधिकारी भगवत स्वरूप उपमन्यु ने बताया कि इस चुनाव में सात पर्दों के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुए उसे हिसाब से जिला क्रिकेट संघ भरतपुर की वर्ष 2024 से 2028 तक के लिए नवीन कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई, अरुण सिंह अध्यक्ष, विष्णु लोहिया और अजय कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, शत्रुघन तिवारी सचिव, भरत तिवारी और अरुण कुमार गुप्ता संयुक्त सचिव एवं मुनेंद्र तिवारी कोषाध्यक्ष बने।

इस मौके पर ज़िला संघ की नवनिर्वाचित नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को राजस्थान क्रिकेट संघ के पर्यवेक्षक सुमेंद्र तिवारी एवं चुनाव अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई एवं प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कर जारी किया गया वही नवनिर्वाचित सचिव शत्रुधन तिवारी ने राजस्थान क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर एवं सचिव भवानी समोता का आभार व्यक्त किया इस मौके पर राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजेंद्र सिंह नांदू एवं श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद सहारण, त्रिलोकी नाथ शर्मा,वीनू सिंह, अवधेश खटाना, सूरज शर्मा, अंकित पांचाल, खेल पत्रकार सजीव चीनिया आदि उपस्थित रहे है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत