Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दिव्यांगजनों को मतदान में सुविधा रहे, इसके लिए प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन

झुंझुनूं, 18 अप्रैल

संवादाता दिनेश जाखड़

जिले में 63 वाहन दिव्यांग मतदाताओं को बूथ पर लाने के लिए कार्य करेंगे, 520 व्हील चेयर्स रखी जाएंगी मतदान बूथों पर, 80 व्हील चेयर्स रहेंगी रिजर्व |

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के दौरान दिव्यांगजनों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल के निर्देशन में दिव्यांग मतदाता प्रकोष्ठ इसकी कमान संभाले हुए है। गौरतलब है कि होम वोटिंग के दौरान भी 40 फीसदी से अधिक निशक्तता वाले दिव्यांगजनों को होम वोटिंग चुनने का विकल्प दिया गया था। जिले में कुल 855 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की थी। दिव्यांग मतदाता प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पवन पूनिया ने बताया कि होम वोटिंग नहीं चुनने वाले दिव्यांगजनों को अब मतदान में कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले में कुल 63 वाहन दिव्यांग मतदाताओं को बूथ पर लाकर मतदान करवाने के लिए तैनात किए हैं। इन वाहनों में मतदान सहायक भी नियुक्त किए गए हैं, जिनके पास अपने क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं की सूची रहेगी, जिनसे संपर्क कर वो उन्हें मतदान करवाएंगे। जिले में कुल 520 व्हील चेयर्स मतदान बूथों पर रखवाई गई हैं, वहीं 80 व्हील चेयर्स रिजर्व में रखी गई हैं, जो मतदान सहायकों के साथ दिव्यांग जनों के लिए तैनात वाहनों में रखी जाएंगी। जिले में कुल 18579 दिव्यांग मतदाता हैं।

7 बूथ ऐसे जिनका प्रबंधन करेंगे दिव्यांग कार्मिक

जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में 1 बूथ ऐसा बनाया गया है, जिसका प्रबंधन दिव्यांग कार्मिक ही करेंगे। इनमें झुंझनूं विधानसभा क्षेत्र में जे.पी. जानू. सी.सै. स्कूल, पिलानी वि.स. क्षेत्र में विद्या विहार के एम.के. साबू कॉमर्स कॉलेज, उत्तरी हिस्सा, बायां भाग, सूरजगढ़ वि.स. क्षेत्र में हंसास के राउमावि, मंडावा वि.स. क्षेत्र में पिलानी खुर्द के राउमावि, नवलगढ़ वि.स. क्षेत्र में नवलगढ़ शहर के हनुमानदास मानसिंहका राउमावि स्थित बूथ नं 147, उदयपुरवाटी में बासड़ी के राउमावि एवं खेतड़ी वि. स. क्षेत्र में गोरीर के श्री भगवान राउमावि के दायां भाग स्थित मतदान केंद्र ऐसे हैं। जिनका संचालन एवं प्रबंधन दिव्यांग कार्मिक करेंगे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत