सामान्य पर्यवेक्षक एवं व्यय पर्यवेक्षक ने किया चैक पोस्ट का औचक निरीक्षण

कोटा 22 अप्रेल।

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत कोटा-बून्दी लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ एन वेंकटाचलम तथा व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह सेंगर ने सोमवार को एसएसटी चैक पोस्ट चींसा नाका (सांगोद) का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पर्यवेक्षकों द्वारा चैक पोस्ट पर संधारित किए जा रहे रजिस्टर की समीक्षा की तथा चैक पोस्ट टीम द्वारा किए जा रहे कार्यो के संबंध में परस्पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की एवं चुनावी कर्त्तव्यों का निर्वहन पूरी सजगता, निष्पक्षता एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सतत्् रूप से करते रहने हेतु निर्देशित किया।
वलनरेबल एवं शेडो बूथों का किया औचक निरीक्षण-
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 अन्तर्गत कोटा-बून्दी लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन वेंकटाचलम ने कैथून स्थित वलनरेबल एवं क्रिटीकल बूथों का औचक निरीक्षण किया एवं इसी क्रम में ग्राम शम्भूपुरा (लाड़पुरा) में स्थित शेडो मतदान केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया।
सामान्य पर्यवेक्षक ने मतदान दिवस पर की जाने वाली संचार व्यवस्था का पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में जायजा लिया तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के सन्दर्भ में उन्हें आवश्यक निर्देश प्रदान किए। तदुपरान्त कोटा दक्षिण के विज्ञान नगर, घोड़ा बस्ती एवं वल्लभनगर में स्थित क्रिटीकल बूथों का पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत