Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दस साल मीठी गोलिया बाटने के सिवाय कुछ नही किया : गुंजल

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां (कोटा संभाग)

दस साल अपना साम्राज्य बढ़ाने वाले जमीन पर उतरकर काम करने की दे रहे सलाह

कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने सोमवार को बोराबास, बंधा, देवनारायण, डोलिया, गोपालपुरा, बोरखेड़ा में रोड शो व आम सभा कर जनसंपर्क किया। गुंजल ने कहा कि यह चुनाव मेरा नहीं है यह आपका चुनाव है। अब यह चुनाव बीजेपी कांग्रेस का नहीं अभिमान वर्सेस स्वाभिमान का चुनाव हो गया है। एक तरफ दस साल सत्ता के नशे में अहंकारी होकर जनता , कार्यकर्ता को अपना गुलाम समझने वाले लोग हैं तो वहीं दूसरी तरफ जनता व कार्यकर्ता के लिए अपना राजनीतिक अस्तित्व भी दाव पर लगा देने वाला आपका बेटा, आपका भाई है फैसला आपको करना है। उन्होंने कहा कि दस साल सांसद के साथ पांच साल लोकसभा अध्यक्ष रहे बिरला जी ने जनता से किये वादों को भुलाकर अपना व अपने परिवार का साम्राज्य बढ़ाने वालों के पास कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में एक उपलब्धि नहीं है बताने को । गुंजल ने कहा कि बिरला जी कह रहे हैं कि गहलोत जी ने वन भूमि के डायवर्सन के पैसे नहीं दिए उन्हें डर था कि एयरपोर्ट की जमीन और पैसा दे दिया तो प्रधानमंत्री इसका शिलान्यास कर देंगे। मैं पूछना चाहता हूं बिरला जी एयरपोर्ट का वादा आपने 2014 में किया था और 2013 से 2018 तक राज्य व केंद्र में आपकी सरकार थी तब आपने व आपकी सरकारों ने क्या किया। बिरला जी कोटा बूंदी की जनता अब आपकी इन झूठी बातों में आने वाली नहीं है। गुंजल ने कहा कि जो 10 साल पैर पर पैर रखकर बैठे जनता व कार्यकर्ताओं से पैर छूआते रहे वो जमीन पर उतरकर काम करने की नसीहत दे रहे हैं। बिरला जी पूरा शहर कह रहाव है कि अपने दस साल काम के नाम पर मीठी गोलियां बांटने के सिवा कुछ नहीं किया अब जब जनता आपसे आपके दस साल के काम पूछ रही है तो आप इधर-उधर की बातें कर रहे हैं।
गुंजल ने बिरला जी से दस साल के कामों का हिसाब मांगते हुए कहा की मुझे जब जब भी आपका आशीर्वाद जितनी शक्ति और सामर्थ से मिलता हे जिम्मेदारी से काम करने का प्रयास करता हूं। उन्होनें कहा कोटा उत्तर से एम एल ए रहा हूं। पूछ लो 2013 में यदि चार घर भी अनएप्रुवड एग्रीकल्चर पर थे उन पर भी पानी, बिजली, सड़क का प्रबन्ध प्रहलाद गुंजल ने कर के दिया। और बिरला जी के दक्षिण में राजीव गांधी नगर में आज भी पानी की पाईप लाईन नही है वो बोरिंग का पानी पी रहें है, आरकेपुरम, श्रीनाथपुरम में अब पिछले कांग्रेस राज में पानी की पाईप लाईने डली है लाडपुरा की दो सौ कॉलोनियों में आज भी पानी की पाईप लाईन नहीं है। कोन से काम की बात करते है। गुंजल ने कहा बिरला जी में चुनौती देता हू आओ और अपने कर्मो का हिसाब दो पर बताएंगे क्या कर्मों की किताब तो खाली पड़ी है। आपने बिरला जी को दो दो बार आशीर्वाद दे दीया ये वोट भरोसा है, आंखों का सपना है। पांच साल में एक बार आता हे। में वोट दूंगा मेरा वोट मेरे साथ न्याय करेगा, मेरे साथ इंसाफ करेगा और मेरे गांव के विकास के रास्ते बनायेगा। गांव की गरीब की, जवान की, किसान की तकलीफ मेरा वोट कम करेगा। आपने दो बार बिरला जी को वोट दिया, सपना देखा मैं आज आपसे पूछ रहा हूं दस साल में आपके कितने सपने पूरे हुए यदि सपने टूटे हैं तो उनका तीसरी बार वोट मांगने का अधिकार ही नहीं बनता।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत