Search
Close this search box.

युवा प्रकोष्ठ ब्राह्मण समाज अलवर नें पर्यावरण को लेकर शुरू की नयी पहल

अलवर, 23 अप्रैल

संवाददाता दीपचंद शर्मा

युवा प्रकोष्ठ ज़िला महामंत्री पंकज शर्मा ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ अलवर ज़िला ब्राह्मण सभा द्वारा एक नयी पहल की शुरुआत की गई, युवा ज़िलाध्यक्ष महेश उपाध्याय के जन्मदिन पर छात्रावास के फ्रंट लॉन में 5 पेड़ लगाये गये एवं हॉस्टल के बच्चो को अल्पाहार की व्यवस्था की । महेश द्वारा स्वेच्छा से परिसर में बैठने के लिये एक बैंच का भी दान किया गया. जिसे गार्डन तैयार होने पर उसमे रखा जायेगा । पेड़ रोपण के इस पूरे कार्यक्रम में विश्वंभर दयाल वशिष्ठ ज़िलाध्यक्ष अलवर ज़िला ब्राह्मण सभा का सानिध्य प्राप्त हुआ, एवं जगराम पहलवान उपाध्यक्ष, महेश जैमन, मदन शर्मा, अश्वनी जावली शहर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, रोहित शर्मा शहर महामंत्री, एडवोकेट चंद्रशेखर शर्मा ज़िला संयुक्त मंत्री, अभिषेक शर्मा शहर उपाध्यक्षयुवा प्रकोष्ठ भी उपस्थित रहे ।
युवा टीम नें सभी विप्र बंधुओं से निवेदन किया की इस पहल को आगे बढ़ाने में युवा टीम का सहयोग करें. किसी भी विप्र बंधु का जन्मदिन हो, शादी की सालगिरह हो, या घर में किसी की पुण्यतिथि हो तो आप सभी से निवेदन है कि छात्रावास जायें और आपकी इच्छा अनुसार 2,5,10 पेड़ छात्रावास परिसर में लगायें और परिसर में बैठने के लिये बैंच का दान करें एवं लॉन को डेवलप करने में जिस भी प्रकार सहयोग आप कर सकते है करें.
आशा है आप सभी बंधुजन इस पहल में सहयोग कर युवा टीम का उत्साहवर्धन करेंगे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत