Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति का डीग में मनाया सातवां स्थापना दिवस

डीग, भरतपुर 25 अप्रैल

संवाददाता दीपचंद शर्मा

हिंदी पुस्तकालय समिति डीग के अरुण सभागार में श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिती ने अपना सातवा स्थापना दिवस मनाया साथ ही राजकीय जिला अस्पताल डीग में लगभग 3.50 लाख की लागत से उपलव्ध कराए गए । उपकरणों का लोकार्पण जिला कलेक्टर के कर कमलों द्वारा जिला अस्पताल डीग में आयोजित समारोह में करबाया। संस्था द्वारा करवाए गए कार्यों की कलेक्टर ने प्रशंसा की व अन्य भामाशाहों को भी आगे आकर इस तरह के जनहित के कार्य कराने का आवाहन किया व इस अवसर पर जिला अस्पताल में संस्था की ओर मरीजों के लिए 150 पैकेट फलों का वितरण किया गया। संस्था के स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्यातिथि डीग कुम्हेर विधानसभा के निर्वाचित विधायक डॉ. शैलेश सिंह,रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेशचंद गुप्ता संरक्षक अग्रवाल समाज डीग द्वारा की गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में समिति अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, मानसिंह यादव अध्यक्ष हिंदी पुस्तकालय समिति डीग, मनोहरलाल शर्मा उप सभापति नगर परिषद डीग द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान माला, दुपट्टा, शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। अतिथियों के सम्मान में संस्था के सचिव शुभनेश पाराशर द्वारा उद्बोधन देकर अभिनंदन किया गया तत्पश्चात समिति अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था द्वारा किये जा रहे पीड़ित मानवता की सेवार्थ जन कल्याणकारी कार्यो की प्रशंसा की। इस अवसर पर समिति द्वारा गरीब व वंचित तबके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरतमंद बहिनों के लिए सिलाई मशीनो का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने निरन्तर समाज के वंचित व गरीव तबके के कल्याण हेतु कार्य करते रहने के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के संरक्षक मानसिंह यादव ने कार्यक्रम में पधारे सभी प्रबुद्धजनों मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि सुरेंद्र सार्थक अऊ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक सदस्य सुनील गोस्वामी के दि 21 अप्रैल को आकस्मिक निधन हो जाने पर 2 मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के स्थापना दिवस समारोह में बड़ी संख्या में जिला डीग के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत