डीग, भरतपुर 27 अप्रैल।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश व डीग जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत गोपालगढ़ पुलिस द्वारा विगत 3 वर्षों से गौतस्करी के मामले में फरार मुलजिम हमीद व शरीफ निवासी उटावड़ जिला पलवल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि उक्त मुल्जिमो को आर्म्स एक्ट, आरवीए, आबकारी एक्ट में वक्त घटना से फरार चल रहे वांछित मुलजिम हमीद पुत्र दाउद मेव व शरीफ़ पुत्र ताहिर उर्फ काला निवासी उटावड़ जिला पलवल हरियाणा को विगत शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट पर नीमका जेल फरीदाबाद से प्राप्त कर बाद अनुसंधान व पूछताछ कर मुल्जिमो को उसके जुर्म व संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराकर नियमानुसार जरिये फर्द गिरफ्तारी, गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपियों से पूछताछ व अनुसंधान जारी है । पुलिस गठित टीम में गोपालगढ़ थानाधिकारी विजय सिंह मीना, कांस्टेबल भूरी सिंह, दोलीराम, विजय सिंह शामिल रहे ।