इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की काउंटी डिवीजन लीग खेलने के लिए अव्यांश सिंह इंग्लैंड रवाना हुए

भरतपुर 27 अप्रैल

संवाददाता दीपचंद शर्मा

ज़िले के राइट हैंड ओपनर बैट्समैन अव्यांश सिंह का इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की काउंटिंग डिवीजन लीग में ओवरसीज प्लेयर के रूप में अनुबंध हुआ है, उसके लिए अव्यांश सिंह इंग्लैंड रवाना हुए हैं । जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि इस दौरान अव्यांश मई से सितंबर तक लंदन में ही रहेंगे । पूर्व में 2021-22 में साउथ अफ्रीका बोर्ड की प्रीमियर लीग भी खेल चुके है तथा अपनी टीम को लीग मे चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी । इस लीग में अव्यांश की इसी प्रतिभा को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की काउंटी डिवीजन ने अनुबंध किया है । साउथ अफ्रीका की तेज भरी उछाल वाली पिचो पर अव्याश सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा था । अव्यांश ने अंडर-23 सी. के नायडू ट्रॉफी में राजस्थान की टीम में खलेते हुये बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । अव्यांश के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई एवं आपस में पदाधिकारी ने एक दूसरे को माला पहनकर हर्ष वक़्त किया तथा बधाइयां दी । इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अजय कुमार शर्मा, अवदेश खटाना, बीनू जघीना,मंगल सिंह,रूपेन्द्र मोहन एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनीया, चयनकर्ता सूरज शर्मा, नरेश खत्री,लंकेश सियाराम आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत