Search
Close this search box.

जिला कलक्टर ने किया जनस्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग का औचक निरीक्षक

कोटा, राजस्थान 30 अप्रैल

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

जिला कलक्टर रविंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को जलदाय विभाग के दादाबाड़ी स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण त्वरित तौर पर किया जाए, पेयजल आपूर्ति सुचारू रहे साथ ही शुद्ध पेयजल मिलेेे, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त शिकायतों का 24 घंटे के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करे। विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों की तथ्यात्मक रिपोर्ट तत्काल प्रेषित की जाए। उन्होंने समस्त अधिशाषी अभियंताओं को सम्बन्धित उपखंड़ अधिकारी से प्रतिदिन वार्ता कर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सतत सेम्पलिगं अभियान चलाकर पेयजल नमूने लेने हेतु निर्देशित किया।
टैकरों के माध्यम से किये जा रहे पेयजल परिवहन कार्य के अन्तर्गत आवश्यकता अनुसार बढोत्तरी करने के लिए उपखंड़ अधिकारी लाड़पुरा से स्वीकृति प्राप्त कर टैकरों की संख्या बढ़ाकर शहरी जल योजना के अन्तिम छोर तक पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने नगरीय सीमा में सम्मिलित गांव आवली, रोझड़ी एवं नयागांव इत्यादि क्षेत्रो में आबादी के बेहतर आकंलन हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा जारी इपिक कार्ड के आधार पर आबादी का आंकलन कर आगामी जिला स्तरीय बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत कार्या की विस्तार से समीक्षा की गई। कार्यों की गति बढ़ाकर कार्य पूर्ण करने तथा जिले को बेहतरीन श्रेणी में लाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सभी आगंनबाड़ी/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/विद्यालयो में पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक मे अधीक्षण अभियंता पी.के.बागला, अधिशाषी अभियंता भारत भूषण मिगलानी श्याम माहेश्वरी, सोमेश मेहरा, अकिंत सारस्वत एवं आर.के.सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत