समर्थन मूल्य पर गेहूँ, सरसों एवं चना खरीद के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

झुंझुनू 08 मई।

संवाददाता दिनेश जाखड़

जिले के 05 क्रय-विक्रय सहकारी समितियां, 02 उपकेन्द्र एवं 12 ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. में समर्थन मूल्य गेहूँ, सरसों एवं चना खरीद केन्द्रों पर खरीद 01.04.2024 से आरम्भ हो चुकी हैं। जिले में सुचारू रूप से खरीद व्यवस्था के संचालन को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जयपुर खण्ड, जयपुर द्वारा खरीद केन्द्रों की पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु खरीद पर्यवेक्षक के रूप में जिला स्तर पर सहकारी विभाग के अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं एवं मुख्यालय झुन्झुनूं में खरीद कन्ट्रोल रूम बनाया गया हैं। खरीद केन्द्रों पर कृषकों को उपज बेचने में किसी भी स्तर पर समस्या आती हैं तो निराकरण हेतु खरीद पर्यवेक्षकों/कन्ट्रोल रूम प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है। सहकारी समितियां झुंझुनूं की उप रजिस्ट्रार विभा खेतान ने बताया कि इसके लिए जिले में ये रहेंगे पर्यवेक्षक –
संदीप शर्मा, प्रबंध निदेशक, झुन्झुनूं केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. झुन्झुनूं – डूण्डलोदमंडी, मो.9950172403

सुमन चाहर, अधिशाषी अधिकारी, झुन्झुनूं केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. झुन्झुनूं चिड़ावा, सूरजगढ़, मो.9414801492

संजीव कुमार, सचिव, झुन्झुनूं सहकारी भूमि विकास बैंक लि. झुन्झुनूं – झुन्झुनूं, उदयपुरवाटी, मो. 9057587382

अशोक कुमार पूनिया, तकनीकी सहायक, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, झुन्झुनूं – कन्ट्रोल रूम प्रभारी, दूरभाष नं. 01592 232244

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत