Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

15 मई से चलाया जाएगा वन-जल-अमृत अभियान

डीग, भरतपुर 08 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभियान के समग्र प्रभारी, संबंधित उपखंड अधिकारी अपने उपखंड के नोडल प्रभारी रहेंगे

सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार डीग जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड/तहसील स्तर पर आगामी बारिश के मौसम के दृष्टिगत 15 मई, 2024 से ‘वन-जल-अमृत अभियान’ चलाया जाएगा । जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के सहयोग से जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यालयाध्यक्षों द्वारा समस्त राजकीय छात्रावासों, राजकीय विद्यालयों, राजकीय कार्यालयों, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों के आसपास सघन वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा, जिस के लिए समस्त कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को वृक्षारोपण हेतु पाबन्द करेंगे। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया कि जल संरक्षण के लिए रोपित पौधों में नियमित पानी देने, उनकी उचित देखभाल एवं रखरखाव के लिए तारकशी (फैसिंग) आदि करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को पाबंद किया जाना सुनिश्वित करें, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग किया जा सके। ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के चारों तरफ सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रत्येक कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय, राजकीय स्कूल, राजकीय छात्रावास आदि में न्यूनतम 200 पेड़ लगावाया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिले में स्थित सार्वजनिक स्थलों एवं ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के चारों तरफ साफ-सफाई, सघन वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। संबंधित नगरीय निकायों, ग्राम पंचायत, पुरातत्व विभाग एवं जल संसाधन विभाग द्वारा अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में स्थित प्राचीन एवं जीर्ण-शीर्ण कुण्डों को चिह्नित करते हुए उनकी साफ-सफाई, रखरखाव, पर्याप्त जल-उपलब्धता, सौन्दर्याकरण तथा वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। आगामी हीट वेव को देखते हुए यथासम्भव सार्वजनिक स्थलों/धार्मिक स्थलों/मुख्य सड़कों/बाजारों इत्यादि स्थानों पर जनसहयोग आदि से प्याऊ एवं गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए अस्थाई आश्रय स्थल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समुचित व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें।
उक्त अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य कर करने वाले राजकीय कर्मचारी/गैर-राजकीय व्यक्ति/समूह को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत