भरतपुर,राजस्थान 11 मई।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
सामाजिक विकास समिति भरतपुर के तत्वावधान में जाटव समाज का सातवां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सामुदायिक भवन जवाहर नगर भरतपुर मैं सांसद प्रत्याशी संजना जाटव एवं शिक्षाविद प्रेमसिंह आर्य वरिष्ठ समाजसेवी के निर्देशन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ निरंजन सिंह ने की मंच पर गजेंद्र सिंह, मुकेश पार्षद,हरीश मंत्री, राजवीर सिंह, मुकेश पीपल, बच्चू सिंह, सुनीता जाटव, चंदन सिंह, दिनेश सुगरवाल, तोताराम, जयलाल आदि जाटव समाज के गणमन व्यक्ति मंच पर उपस्थित रहे । प्रेम सिंह आर्य ने समाज के लोगों को दहेज प्रथा को रोकने के लिए आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा की फिजूल खर्ची ना करें शिक्षा पर विशेष बल दें । कार्यक्रम का संचालन दिनेश सोगरवाल ने किया ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 139