झुंझुनू 14 मई।
संवाददाता दिनेश जाखड़
लोकसभा आम चुनाव के मतों की मतगणना के लिए गठित किए गए मतगणना दलों का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय के सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 20 मई को सुबह 9.30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से ईवीएम मतगणना दलों का प्रशिक्षण होगा, 21 मई को सुबह 9.30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से डाक मतपत्रा मतगणना दलों का प्रशिक्षण होगा। इसी प्रकार 22 मई को सुबह 9.30 बजे से ईटीपीबीएस मतगणना दलों का, 23 को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण होगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 30 मई को सुबह 9.30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से ईवीएम मतगणना दल एवं 31 मई सुबह 9.30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से डाक मतपत्रा मतगणना दल को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 75