Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रेल प्रशासन ने कोटा-इटावा एक्सप्रेस के यात्री का छूटा बैग वापस दिलाया

कोटा राजस्थान, 14 मई|

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

रेल प्रशासन यात्रियों को गन्तव्य तक सुरक्षित पहुचाने के साथ-साथ कई सराहनीय कार्य जैसे-जान बचाना, सहायता करना, छूटा बैग वापस दिलाना, कीमती सामान एवं दस्तावेज वापस दिलाने इत्यादी करती है। जिसका सकारात्मक प्रतिकिया आमजनता द्वारा मिलता है एवं रेलकर्मचारियों का सराहनीय कार्य के प्रति मनोबल बढ़ता है। इसी क्रम में दिनांक 13 मई को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस के वरूण नाम के यात्री का एक काले रंग का ट्रॉली बैग कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 4 पर छूट गया है। उक्त सूचना पर रेल सुरक्षा बल के जवान सहायक निरीक्षक मनोज कुमार ने प्लेटफ़ॉर्म संख्या 4 पर सर्च कर सुरक्षित बरामद किया एवं यात्री को सूचित किया गया बाद यात्री के उपस्थित होने पर समक्ष पंचान सत्यापन पश्चात सुपुर्दगीनामा तैयार कर ट्रॉली बैग को सही सलामत सुपुर्द किया। यात्री द्वारा ट्रॉली बैग की कीमत 5000 रू बताई। यात्री बैग वापस पाकर अति प्रसन्न हुआ उसने इस सराहनीय कार्य के लिए रेल प्रसाशन का आभार व्यक्त किया ।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत