उमंग संस्थान ने बेजुबान परिंदो के लिए परिंडे बंधवाकर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)

प्राणीसेवा ही मानवीय धर्म है, भीषण गर्मी में परिंडा बांधकर पक्षियों को बचाएं

बूंदी | उमंग संस्थान के सेव बर्ड्स अभियान के तहत बुधवार को शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी व सचिव कृष्णकांत राठौर के सानिध्य में कार्यवाहक संस्था प्रधान प्रहलाद शर्मा की अध्यक्षता में शाला परिवार व एनसीसी कैडेट्स ने परिंडे बांधकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया ।

समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया की पक्षियों को बचाने हेतु संस्थान द्वारा अनवरत चल रहे अभियान में जनसहभागिता लगातार बढ़ रही है। बढ़ती भीषण गर्मी के कारण सूखते पेयजल स्रोत से पक्षियों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है, इसलिए स्वैच्छिक रूप से आगे आकर हमे पक्षियों के पेयजल की व्यवस्था कर इन्हे बचाना चाहिए। इसी क्रम में उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी एवं स्काउट प्रभारी बृजेश कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट सूरज आडीवाल, अंकित प्रजापत, वंश बैरागी व विशाल की टीम ने परंपरागत तरीकों से मिट्टी के परिंडे पेड़ों पर बांधे। इस अवसर पर अभियान की जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव कृष्णकांत राठौर ने गर्मियों में पक्षियों के लिए जल की आवश्यकता के मध्य नजर अभियान के महत्व को बताया उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास के क्षेत्र में परिंडे बांधकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बने। शाला विकास एवं प्रबंध समिति सचिव कमलेश जैन इस अवसर पर कहा कि जीवो पर दया करना हमारी प्रवृत्ति होना चाहिए प्राणी मात्र की सेवा से बढ़कर कोई मानवीय धर्म नहीं है। व्याख्याता भूपेश जैतवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण नैतिक दायित्व है हमे नई पीढ़ी को भी दायित्वबोध करवाना आवश्यक है। कार्यवाहक संस्था प्रधान प्रहलाद शर्मा ने संस्थान के इस अभियान को अनुकरणीय तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताते हुए आभार प्रकट किया। एनसीसी प्रभारी बृजेश कुमार ने कार्यक्रम संचालन किया। आयोजन में सहभागिता करते हुए स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रभारी सोहनलाल प्रजापत, शाला विकास एवं प्रबंध समिति सचिव कमलेश जैन स्टाफ सचिव सत्यनारायण चौधरी सहित रेहाना बेगम, संतोष शर्मा, आभा अग्रवाल, सुदन रानी, ज्योति राठौर, ममता बनवाल, मेघा अग्रवाल, कमलेश गुर्जर, सत्यनारायण चौधरी, रमेश गुर्जर, कमलेश जैन, ओमप्रकाश वर्मा भूपेश जैतवाल, बुद्धि प्रकाश शर्मा , रवि गुप्ता, गौरी शंकर सोनी, मीरा साहू, सतीश कुमार, एजाज हुसैन मिर्ज़ा,राम चरण श्रृंगी, राम सिंह मीणा, हेमराज मीणा, रजिया खातून व रामघणी मीणा ने आसपास के क्षेत्र में परिंडे बांधकर नियमित जल सेवा की व्यवस्था की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत