ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान
4 टैªक्टर-ट्रॉली बजरी व स्टोन सहित जब्त
बारां, 15 मई। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बुधवार को अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए राजस्व, पुलिस, खान विभाग के संयुक्त जांच दल ने कार्रवाई करते हुए जालेड़ा व घीसरी ग्राम में औचक चैकिंग करते हुए चार टैªक्टर-ट्रॉलियों को बजरी व मेसनरी स्टोन सहित जब्त किया। जिला प्रशासन की ओर से जिले में अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। तहसीलदार मनोज जेठी ने बताया कि जब्त किए वाहनों को सदर पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया है।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 70