Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

क्षेत्रीय पेंशन कार्यालय में योग शिविर का हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान |

कोटा 15 मई। क्षेत्रीय पेंशन कार्यालय में बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योगाचार्य रमेश गोस्वामी ने योग की परिभाषाएं योग दर्शन एवं वेदों के अनुसार समझाई।
अतिरिक्त निदेशक पेंशन कल्याण विभाग पूनम मेहता ने बताया कि योगाचार्य द्वारा कपाल भाँति, अनुलोम-विलोम प्राणायाम पद्मासन, भ्रामरी प्राणायाम सहित योग की अनेक क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। योगाचार्य ने शिविर में कहा कि योग संसार की गूढ़तम विद्या है और संसार में सबसे अधिक ऊर्जावान व्यक्ति का विषय है इसलिए योग के माध्यम से लोग केवल्य को प्राप्त कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि योग ही एक ऐसा साधन है जो मनुष्य को सांसारिक व मानसिक रूप से स्वस्थ कर सकता है। उन्होंने मनुष्य कल्याण के लिये ओम व गायत्री मंत्र का जप प्रतिदिन करने की सलाह दी।
अतिरिक्त निदेशक पेंशन कल्याण विभाग पूनम मेहता ने कार्यालय में सभी कार्मिकों को योग नित्य करने की आवश्यकता पर बल देते हुए ऐसे और कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत