ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां (कोटा संभाग)
बारां 17 मई। समाज सेवा का जुनून हो तो पैसा खर्चने और मेहनत करने से व्यक्ति या परिवार परहेज नहीं करता। ऐसा ही एक मिसाल जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में कायम हुई। यहां एक युवक व उसके परिवारजनों ने लगभग 27 हजार लोगों को निशुल्क चाय पिलाकर रिकार्ड कायम किया है। अटरू तहसील के मेरमा तालाब निवासी सामरिया परिवार के साथ लोकेश प्रजापति ने शहर में में हुए देसी प्रजापति सामूहिक विवाह सम्मेलन दूध 580 लीटर दूध की चाय बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित की। इसमें लगभग 27000 डिस्पोजल कप काम में लिए गए। श्री यादे मां संस्था द्वारा भामाशाहों के सहयोग आयोजित हुए इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में लोकेश प्रजापति पुत्र सूरजमल व भोलाराम पुत्र बाबूलाल ने सामरिया परिवार के सहयोग से चाय की स्टॉल लगाई थी। टी स्टॉल का समाज के पदाधिकारियों ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मदनलाल, छोटूलाल, हेमराज, सूरजमल, गिराज, मांगीलाल, बालकिशन, सुरेंद्र, नितेश, भोलाराम, लोकेश, सुरेश, लवकुश, अविनाश आदि के निशुल्क चाय का काउंटर रेबिन काटकर शुभारंभ किया गया। जिसमें पूर्व तहसीलदार लक्ष्मीनारायण, बाबू टी स्टॉल कोटा, कन्हैयालाल दुनाडिया, जमनालाल धुमडिया आदि आदि मौजूद थे।