उदयपुरवाटी, राजस्थान 19 मई।
संवाददाता सुमेर सिंह राव
कस्बे में पहाड़ी की तलहटी में स्थित वार्ड नंबर 24 में रविवार को राव दशरथ सिंह के आवास पर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया l गायत्री यज्ञ के आयोजन करता दशरथ सिंह राव ने जानकारी देते हुए बताया की विश्व शांति हेतु गायत्री यज्ञ का आयोजन करवाया गया था l गायत्री परिवार के बजरंग लाल सोनी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ राव परिवार के लोगों को यज्ञ में आहुतियां दिलवाई l यज्ञ में आहुति देने वालों में समुद्र सिंह राव पत्नी गीता कंवर, दशरथ सिंह राव पत्नी रेखा कंवर, पत्रकार सुमेर सिंह राव पत्नी अनीता कंवर, सुशीला कंवर, मोनिका कंवर , सोनू कंवर रेणु कंवर, पायल कंवर, रितिका राव,परी राव, शोर्य सिंह राव, रुद्र प्रताप सिंह राव, शहीद परिवार के समस्त लोगों ने यज्ञ में आहुति दीl
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 64