श्री गो उपचार सेवा केंद्र व जल व्यवस्था टीम पचलंगी की अनूठी पहल

उदयपुरवाटी, राजस्थान 19 मई।

संवाददाता सुमेर सिंह राव

श्री गो उपचार सेवा केंद्र व जल व्यवस्था टीम द्वारा पशुओं के लिए की जा रही है पानी की व्यवस्था

आज के युग में गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है…मदनलाल भावरिया
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में श्री गो उपचार सेवा केंद्र व जल व्यवस्था टीम द्वारा गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए पशुओं के लिए पचलंगी व पचलंगी के आस पास पानी की व्यवस्था की जा रही है l टीम द्वारा की जा रही पानी की व्यवस्था की अनूठी पहल की चारों ओर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं गौ सेवक मदन लाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है l गौ सेवक राकेश बड़सरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मियों के मौसम में पशु प्यासे न रहे इसके लिए टीम द्वारा आसपास की जितनी भी खेली व होद बनी हुई है उसमें पानी की व्यवस्था करवाई जा रही है l राकेश बडसरा ने आगे बताया कि गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए हमारी यह मुहिम जारी रहेगी l इस दौरान गौ सेवक राकेश बडसरा ,बजरंग गोयल दिल्ली सुरेश बोरख, धर्मेंद्र सैनी, प्रमोद शर्मा , नागर सैनी, हीरालाल सैनी ,विजय एचरा चला आदि मौजूद रहे l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत