मां शाकंभरी के दरबार में सहस्त्रचंडी महायज्ञ का आयोजन 6 जुलाई से 15 जुलाई तक

उदयपुरवाटी, राजस्थान 19 मई।

संवाददाता सुमेर सिंह राव

देश व प्रदेश में खुशहाली व मनोकामना के लिए होगा सहस्त्रचंडी महायज्ञ

मां शाकंभरी सेवा समिति, सकरायधाम (रजी) के तत्वाधान में किया जाएगा आयोजन
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी सकराय धाम में कुलदेवी मां शाकंभरी के आशीर्वाद और प्रेरणा से आषाढ़ सुदी गुप्त नवरात्र के पावन अवसर पर मां शाकंभरी सेवा समिति, सकरायधाम (रजी) के तत्वाधान में निकटवर्ती धार्मिक स्थल सकरायधाम की पावन धरा पर मां शाकंभरी हवनात्मक सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के संदीप रामुका ने जानकारी देते हुए बताया कि
सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन 6 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक समिति के तत्वावधान में किया जाएगा। सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन देश में शांति, सभी भक्तो की मनोकामनाओ को पूर्ण करने हेतु किया जा रहा है,
यह महायज्ञ भाग्य उदय करने वाला है जिसकी लालिमा में सर्व विकार नष्ट होकर जीवन कांतिमय एवं ओजपूर्ण बनता है ।
इस महायज्ञ के लिए समिति के द्वारा सभी तैयारीया शुरू कर दी गई है। समिति के सदस्य संदीप रामुका ने बताया कि आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की जा रही है तथा सभी भक्तों से संपर्क शुरू कर दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत