गुढ़ा पब्लिक स्कूल की बेटी पुष्पा गुर्जर ने 99.40 प्रतिशत के साथ किया राजस्थान टॉप

गुढ़ा गौड़जी, राजस्थान 20 मई।

संवाददाता दिनेश जाखड़

शिक्षा नगरी गुढ़ा गौड़जी स्थित गुढ़ा पब्लिक स्कूल में पुष्पा गुर्जर ने 99.40 प्रतिशत के साथ किया राजस्थान टॉप । गुढ़ा एजुकेशन हब के चेयरमैन संपत बेनीवाल और सचिव Dr ललित अग्रवाल ने कहा कि जीपीएस हमेशा अपने रिकॉर्ड स्वयं बनाता है और उन्हें खुद ही तोड़ता है। इस बार महा रिकॉर्ड बनाकर साबित कर दिया कि यहां क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाता।
संस्थान के C.E.O.-P.K. बराला ने इस रिज़ल्ट को शिक्षा इतिहास का सबसे बड़ा रिजल्ट बताते हुए कहा कि 12 वीं साइंस में शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ 90 प्रतिशत से ऊपर 138 विद्यार्थी रहे तथा 95 प्रतिशत से ऊपर 65 विद्यार्थी, 97 प्रतिशत से ऊपर 23 विद्यार्थी तथा 98 प्रतिशत से ऊपर 10 विद्यार्थी रहे।
प्रबंधक सुशील बेनीवाल ने सभी विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक टीम को बधाइयां दी।
प्रधानाचार्या अनिता बेनीवाल ने इसे इस अभूतपूर्व रिजल्ट को जीपीएस की गौरवशाली परंपरा बताया।
इस मौके पर जीआईएस के प्रधानाचार्य रोहिताश्व डूडी, i30 के निदेशक सुभाष बेनीवाल, आशीष पटेल, संदीप गुर्जर समेत GPS का संपूर्ण स्टाफ मौजूद था। खुशी के इस मौके पर बच्चों का तिलकार्चन करके बच्चों व उनके अभिभावको को मिठाई खिलाई गई, विद्यालय में जश्न का माहौल रहा l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत