Search
Close this search box.

नगर निगम द्वारा दिया जा रहा हैं दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण

जयपुर, राजस्थान 20 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

प्रतापनगर क्षेत्र के सेक्टर- 16 में ब्लाक हुई सीवर लाइन को चालू करने व मलबा निकालने हेतु खोदे गये सीवर लाइन के खड्डे पिछले 15 दिनों से खुले पड़े हैं। जिससे आये दिन दुर्घटना व अनहोनी घटना का डर बना रहता हैं। हेमन्त शर्मा, पार्षद प्रत्याशी, वार्ड- 115, नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने बताया कि गत 15 दिनों से सड़को के बीच में व कई मकानों के मुख्य द्वार के बीचोंबीच सीवरेज के चैम्बरों के ढक्कन खोलने हेतु 2-3 फीट गहरे खड्डे नगर निगम द्वारा खोदे हुए पडें हैं। जिससे सड़क पर आने जाने वाले वाहनों के गिरने का खतरा बना रहता हैं। शाम को खेलते वक्त छोटे बच्चों के खड्डों में गिरकर चोट लगने का भी डर बना रहता हैं। यहाँ तक की कई घरों के मुख्य द्वार से निकलना भी मुश्किल हो गया हैं। उन्होने बताया कि इन ढक्कनों को बंद करवाने व इनकी जगह नये ढक्कन लगाकर सड़क के लेवल पर करने हेतु नगर निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों को कई बार बोला जा चुका हैं, जिससे प्रशासन का समय व पैसा दोनों की ही बचत होगी व जनता की सीवर की समस्याओं का समाधान भी जल्दी होगा। परन्तु नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रहीं हैं। ऐसा प्रतीत होता हैं कि प्रशासन किसी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा हैं। नगर निगम द्वारा हर बार ये कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता हैं कि दोनों कार्यों के ठेकेदार अलग अलग हैं और वो हमारी सुनते नहीं हैं। प्राइवेट ठेकेदार द्वारा नियत समय पर सुनवाई ना करना प्रशासन की उदासीनता प्रदर्शित करता हैं। जिसमें अभी मानसून आना अभी बाकी हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत