नवसाक्षर बने आत्मनिर्भर, निरक्षर हो साक्षर – आर पी गुप्ता, अध्यक्ष जिला प्रौढ शिक्षण समित

कोटा राजस्थान

कोटा 8 सितम्बर, 2024 । अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, कोटा द्वारा 8 सितम्बर 2024 को विज्ञान नगर स्थित कार्यालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षरता सप्ताह का समापन किया गया, जिसमें संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रांें के लगभग 65 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जिला प्रोढ शिक्षण समिति एवं जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आर.पी.गुप्ता ने बताया कि पूर्व वर्षो में साक्षरता कार्यक्रम के दौरान कोटा जिले के लगभग 850 गाॅवों में जाकर साक्षरता के केन्द्र प्रारम्भ किऐ थे, और इनकी समय-समय पर जिला साक्षरता समिति के सचिव के पद पर रहते हुऐ माॅनिटरिंग भी की गई थी उसी के परिणाम स्वरूप ंकोटा जिला 2011 में राज्य में साक्षरता दर में उच्च स्थान प्राप्त कर पाया, 2021 के आंकडों में भी साक्षरता दर निरन्तर बढती रहे इसके लिए आर पी गुप्ता द्वारा उपस्थित प्रत्येक प्रशिक्षणार्थीं को अपने आस-पास-एक निरक्षर को साक्षर करने का संकल्प दिलवाया गया एवं नवसाक्षर को आत्मनिर्भर करने का प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने में संस्थान के कोटा जिले के सभी संचालित कौशल केन्द्रों के प्रशिक्षाणर्थियों को निरक्षर को साक्षर करने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करते रहते है। संस्थान के निदेशक मुकेश राठौर द्वारा साक्षरता सप्ताह के दौरान रामगंजमण्डी, सुकेत, लाडपुरा के केन्द्रों के प्रशिक्षणार्थियों को साक्षरता के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पढना लिखना आना चाहिए, एक पढे लिखे व्यक्ति में आत्मविश्वास देखने को मिलता है। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संदीप सिंह यादव, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री रविन्द्र लोहोमी, घासीलाल रेनवाल, हेमराज प्रतिहार एवं केन्द्रों की अनुदेशिकाऐं अनिता राज, एवं शबाना बानो उपस्थित रहे।

– ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत