Search
Close this search box.

अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) ने किया पंचकर्म चिकित्सा शिविर का निरीक्षण

बूंदी (कोटा संभाग) 20 मई।

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

9 दिवसीय शिविर का कल होगा समापन
अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली ने सोमवार को राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विशिष्टता केंद्र में संचालित 9 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का निरीक्षण कर उचराधीन रोगियों से फीडबैक प्राप्त किए तथा प्रभारी पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुशवाह से चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। रोगी सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
एडीएम (सीलिंग) नवरत्न कोली ने बताया कि निरोगी समाज के निर्माण में आयुर्वेद की अहम भूमिका है। पंचकर्म विशिष्टता केंद्र बूंदी अपनी प्रभावी, जनोपयोगी सेवाओं द्वारा आमजन को काफी राहत प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता प्रपत्रों का विमोचन भी किया। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. सुनील कुशवाह, आंचल प्रसूता केंद्र प्रभारी डॉ. पारूल सोनी, वरिष्ठ कंपाउंडर रामप्रकाश वर्मा, तेजमल प्रजापत, संजय शर्मा, नर्स संतोष शर्मा, जाकिर हुसैन मौजूद रहे।
उन्होने बताया कि शिविर में 8 दिनों में अब तक देश के 5 राज्यों के 13 जिलों के 941 रोगियों का उपचार किया जा चुका है। 9 दिवसीय शिविर का कल समापन होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत