ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा जयपुर |
जयपुर में रहने वाले प्रियांश शर्मा ने १०वी में ९१%अंक प्राप्त कर विद्यालय एवम अपने परिवार का नाम रोशन किया। विनोद कुमार शर्मा का पुत्र प्रियांश शर्मा शुरू सी ही मेधावी छात्र रहा है विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि प्रियांश नियमित रूप से आठ घंटे पढ़ाई करता था तथा मोबाइल से दूरी बनाकर रखता था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता विनोद, मां पिंकी एवम अपने गुरुजी अक्षय सिंघल सहित सभी गुरुजनों को दिया है। वह अध्यात्म से भी जुड़ा हुआ है।
उन्होंने हर विद्यार्थी को सफलता पाने के लिए नियमित अध्यन एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने का संदेश दिया है।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 96